शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. धर्म-दर्शन
  4. »
  5. इस्लाम धर्म
  6. दिल्ली मे संपन्न हुई ऐतिहासिक नमाज
Written By ND

दिल्ली मे संपन्न हुई ऐतिहासिक नमाज

हरम शरीफ के इमाम ने अदा करवाई नमाज

Makka | दिल्ली मे संपन्न हुई ऐतिहासिक नमाज
ND

मक्का में हरम शरीफ के इमाम अब्दुल रहमान अल सुदाइश ने दिल्ली आकर रामलीला मैदान में नमाज अदा करवाई। किसी गैर मुस्लिम एशियाई मुल्क में यह उनकी पहली यात्रा थी। भारतीय मुसलमानों के लिए यकीनन यह एक ऐतिहासिक पल था जब पहली बार इतना बड़ा आयोजन हुआ।

पूरा मैदान नमाजियों से खचाखच भरा था। दोनों ओर की सड़कें भी पूरी तरह से भर गई थीं। मैदान के अलग-अलग हिस्सों में स्क्रीन लगवाई गई थी ताकि दूर बैठे लोग भी इमाम साहब का ठीक ढंग से दीदार कर सकें। भाग लेने वालों में मुल्क के अलग-अलग मुस्लिम तंजीमों के नुमाइंदे मंच पर मौजूद थे।
ND

इमाम साहब के पहुँचते ही उन्हें छूने की होड़ लग गई, लेकिन जल्द ही सभी अपने-अपने स्थान पर बैठ गए। इसी प्रकार से पूरे मैदान में बैठे हुए नमाजी भी उनके आते ही सम्मान में उठ खड़े हुए। इमाम साहब ने भी हाथ हिलाकर उन लोगों का अभिवादन कबूल किया।

इतनी बड़ी भीड़ और जैसे ही इमाम साहब ने नमाज पढ़ाना शुरू किया, पूरा माहौल शांत हो गया। कहीं से कोई भी अव्यवस्था देखने को नहीं मिली। सब लोगों ने एकसाथ नमाज अदा की।

इमाम साहब उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने आतंकी वारदातों और फिदायीन हमले का पूरी दुनिया में विरोध किया था। मुस्लिमों में इमाम अब्दुल रहमान अल सुदाइश का वही महत्व है जैसा कि ईसाइयों में पोप का है।