Last Updated :विजयवाड़ा (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:02 IST)
क्रिकेट के दस सटोरिए गिरफ्तार
आन्ध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में पुलिस के गुंडा निरोधक दल (एजीएस) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों पर सट्टा लगाने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने पर एजीएस ने गोविन्दराजुलू मछली बाजार में स्थित एक दुकान पर छापा मारकर आईपीएल के दिल्ली और कोलकाता में खेले जा रहे मैचों पर सट्टा लगाते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए सट्टेबाजों के कब्जे से करीब 70 हजार रुपए नकद, नौ मोबाइल फोन तथा एक टेलीविजन बरामद किया गया है। पुलिस ने इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।