गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कोलकाता (भाषा) , गुरुवार, 8 मई 2008 (22:14 IST)

ट्रैफिक जाम में फँसे शाहरुख

ट्रैफिक जाम में फँसे शाहरुख -
कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान, उनकी पत्नी गौरी, साझीदार जूही चावला और अभिनेत्री कैटरीना कैफ को नंदीग्राम में हिंसा के विरोध में तृणमूल कांग्रेस के सड़क मार्ग अवरुद्ध करने के कारण ट्रैफिक जाम में फँसना पड़ा।

यह सभी बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में होने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले के लिए मेजबान टीम की हौसलाअफजाई के लिए जा रहे थे, लेकिन होटल से निकलने के बाद बाईपास पर जाम में फँस गए।

पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) मनोज वर्मा ने कहा पुलिस ने टीम बस को जाम से निकाल लिया, लेकिन उनके पीछे कारों में आ रहे सेलीब्रिटीज लगभग 15 मिनट तक जाम में फँसे रहे।

उन्होंने कहा कि बाद में जाम को खुलवा लिया गया और सेलीब्रिटीज ईडन गार्डन्स पहुँचने में सफल रहे।