• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं विटोरी:सहवाग

इंडियन प्रीमियर लीग
दिल्ली डेयर डेविल्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने डेनियल विटोरी को महान स्पिनर शेन वॉर्न और अनिल कुंबले के दर्जे में रखते हुए कहा कि न्यूजीलैंड का यह कप्तान मौजूदा समय में विश्व का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर है।

सहवाग ने अपनी टीम डेयर डेविल्स के साथी विटोरी के बीती रात किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में जादुई स्पैल की तारीफ की, जिसमें डकवर्थ-लुईस पद्धति के अनुसार उन्होंने 10 विकेट की आसान जीत दर्ज की।

उन्होंने कहा इस समय डेनियल विटोरी विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं। विटोरी को तीन ओवर में 15 रन में तीन विकेट चटकाने के लिए 'मैन ऑफ द मैच' से नवाजा गया क्योंकि इसी स्पैल से इस मैच का रुख डेयरडेविल्स की ओर मोड़ दिया।

सहवाग ने कहा कि विटोरी में किसी भी तरह के विकेट पर शानदार गेंदबाजी करने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहा था और तभी मैंने डैनी (डेनियल विटोरी) से गेंदबाजी करने के लिए पूछा और वे महत्वपूर्ण विकेट हासिल करने में सफल रहे। इसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूँ।