पीटरसन से चिंतित नहीं हैं कोच जेनिंग्स
बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स टीम के कोच रे जेनिंग्स इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर केविन पीटरसन के विवादित अतीत को लेकर चिंतित नहीं है बल्कि उनका कहना है कि तथाकथित निजी कमजोरियों के बावजूद वह इस आक्रामक बल्लेबाज के समर्थक हैं।दक्षिण अफ्रीका में जन्में पीटरसन के साथ मतभेदों के कारण ही पीटर मूर्स को इंग्लैंड टीम के कोच के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। पीटरसन को भी कप्तानी गँवानी पड़ी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कोच जेनिंग्स ने कहा कि इससे पीटरसन के साथ उनके संबंधों पर असर नहीं पड़ेगा। जेनिंग्स ने कहा कि इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर उनके साथ क्या हुआ मेरा इससे कोई सरोकार नहीं है। केविन के साथ मेरा अच्छा तालमेल है और यही मायने रखता है। मुझे नहीं लगता कि उनका बर्ताव ऐसा होगा, जैसा लोगों को लगता है। वह इस तरह के इंसान है, जिन्हें लोगों को गलत साबित करना पसंद है। कोच ने 'गार्डियन' से कहा वह मुझे पसंद करता है। मैं उसे समझ सकता हूँ। उनकी तथाकथित निजी कमजोरियाँ चाहे जो हो मैं सौ फीसदी उनके साथ हूँ।जेनिंग्स ने कहा कि इंग्लैंड की कप्तानी और रॉयल चैलेंजर्स की कप्तानी एकदम अलग बातें हैं और वह पीटरसन का सम्मान करते हैं।