• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , बुधवार, 15 अप्रैल 2009 (19:00 IST)

आईपीएल युवाओं के लिए बड़ा प्लेटफार्म

इंडियन प्रीमियर लीग
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली डेयर डेविल्स के गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा है कि युवा खिलाड़ियों के लिए आईपीएल एक बड़ा प्लेटफार्म है, जहाँ वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं।

एक खेल वेबसाइट से बातचीत में नेहरा ने कहा कि एक समय ऐसा था जब आप एक बार टीम से बाहर हुए तो वापसी करना काफी मुश्किल हो जाता था और घरेलू श्रृंखलाओं की विश्वसनीयता इतनी कम हो गई थी कि उसके भरोसे नहीं रहा जा सकता था, लेकिन आईपीएल के आ जाने से अब यह समस्या खत्म हो गई है।

उन्होंने कहा कि सुरेश रैना, यूसुफ पठान, मनप्रीत गोनी एवं रवीन्द्र जडेजा जैसे खिलाड़ी पिछले आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर सबकी नजरों में छा गए।

नेहरा ने साथ ही कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके मैथ्यू हैडन, गिलक्रिस्ट के लिए भी आईपीएल एक बड़ा प्लेटफार्म साबित हो रहा है। हालाँकि नेहरा ने खुद के संन्यास के सवाल पर कहा कि मैं खुद को अभी उस कतार में खड़ा नहीं करना चाहता हूँ क्योंकि मैं तो अभी तीस वर्ष का हूँ।