Last Modified: मुंबई (भाषा) ,
गुरुवार, 16 अप्रैल 2009 (12:26 IST)
राजस्थान रायल्स देगी 1000 डॉलर का पुरस्कार
मोस्ट वैल्यूऐबल प्लेयर का पुरस्कार
राजस्थान रायल्स की टीम 18 अप्रैल से 24 मई तक होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे चरण के दौरान प्रत्येक मैच के बाद मोस्ट वैल्यूऐबल प्लेयर को 1000 डॉलर देकर पुरस्कृत करेगी।
मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार उसने एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ के साथ एक प्रायोजन समझौता किया है। इस करार के अनुसार यह बीमा कंपनी आईपीएल की गत विजेता टीम की सहयोगी प्रायोजक और बीमा साझीदार होगी।
इसके मुताबिक टीम के कप्तान और कोच शेन वार्न तथा फ्रेंचाइजी कोचिंग स्टॉफ के अन्य सदस्य मोस्ट वैल्यूऐबल प्लयेर का चुनाव करेंगे।
वार्न ने इस पुरस्कार के बारे में कहा एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ की ओर से यह शानदार पुरस्कार है।