अपेक्षाओं के बोझ को नहीं ढो सके:वॉर्न
इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र के पहले ही मैच में शर्मनाक पराजय के बाद गत चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न ने टीम के प्रदर्शन पर निराशा जताते हुए कहा कि पिछला चैंपियन होने के कारण उनसे काफी आशाएँ की जा रही हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों हार के बाद उन्होंने कहा कि हमारे बल्लेबाजों ने कॉमन सेन्स नहीं दिखाया और गलत शॉट खेलकर अपने विकेट गँवाए। हम पिछले साल के चैंपियन हैं और इसलिए हम से काफी आशाएँ की जा रही हैं। वॉर्न ने कहा कि पिछली बार भी हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और आशा है कि हमारे खिलाड़ी इस हार से सबक लेकर आगे बेहतर प्रदर्शन करेंगे। '
मैन आफ द मैच' राहुल द्रविड़ ने कहा कि यहाँ की परिस्थितियों के अनुरूप खेलना जरूरी है। उन्होंने कहा न्यूजीलैंड से ही मैं बेहतर टच में था। इस तरह की परिस्थितियों में आपका शॉट का चयन अच्छा होना चाहिए। यहाँ भारत की तरह आप प्रत्येक गेंद हिट नहीं कर सकते हैं। मैंने क्रिकेटिंग शॉट खेले। उन्होंने अपने गेंदबाजों विशेषकर कुंबले की तारीफ की। द्रविड़ ने कहा अनिल का प्रदर्शन बेजोड़ था।