• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

अधिक प्रतिस्पर्धी होगी टीम-शाहरुख

इंडियन प्रीमियर लीग
इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र में अधिक विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को देखते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख खान को लगता है कि पहले सत्र की तुलना में उनकी टीम इस बार अधिक प्रतिस्पर्धी होगी।

कोलकाता की फ्रेंचाइजी टीम ने पिछले साल शानदार शुरुआत की थी, लेकिन कुछ विदेशी खिलाड़ियों के अपनी राष्ट्रीय टीम से जुड़ने के कारण वह इस लय को बरकरार नहीं रख सकी, जिससे वह शुरुआती आईपीएल टूर्नामेंट में छठे स्थान पर रही थी।

इस वर्ष भी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया और आगामी एशेज श्रृंखला से पहले आराम करने को तरजीह दी लेकिन शाहरुख को लगता है कि अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की उपलब्धता से नाइटराइडर्स इस बार अच्छा प्रदर्शन करेगी।

शाहरुख ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुझे लगता है कि अधिक खिलाड़ी मौजूद होंगे, इसलिए हमारे पास शुरुआत के लिए पूरी टीम मौजूद होगी।

उन्होंने कहा कि हमारे पास क्रिस गेल और ब्रैंडन मैक्कुलम मौजूद हैं। गेल जब जाएँगे तो डेविड हसी आ जाएँगे। ब्रैड हॉज भी हैं और सौरव गांगुली भी हैं। हर खिलाड़ी पिछले 10 दिन से अभ्यास कर रहा है।