मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

हुजी विदेशी आतंकी संगठन-अमेरिका

हुजी विदेशी आतंकी संगठन-अमेरिका -
संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने हुजी को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है और इसके कमांडर मोहम्मद इलियास कश्मीरी पर प्रतिबंध लगा दिए हैं, जो मुंबई हमलों के साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली का करीबी रहा।

हरकत उल जिहाद अल इस्लामी और कश्मीरी की भारत में श्रृंखलाबद्ध आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता रही। इस संगठन ने 2007 में हैदराबाद मस्जिद पर हमले को अंजाम दिया, जिसमें 16 लोग मारे गए थे और 2007 में ही वाराणसी हमले को भी अंजाम दिया, जिसमें 25 लोगों की मौत हुई और 100 अन्य घायल हुए थे।

कश्मीरी का नाम मुंबई हमलों से भी जुड़ा और वह हेडली के निकट संपर्क में था। हेडली मुंबई हमलों की साजिश में अपनी भूमिका स्वीकार कर चुका है जिनमें 166 लोग मारे गए थे। मरने वालों में छह अमेरिकी भी शामिल थे।

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने हुजी को जहाँ विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया वहीं वित्त मंत्री टिमोथी गीथनर ने कश्मीरी पर प्रतिबंध लगाए।

इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र ने भी अपने न्यूयॉर्क मुख्यालय में हुजी और कश्मीरी पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की।

अमेरिकी विदेश विभाग में आतंकवाद विरोधी मामलों के समन्वयक डैनियल बेंजामिन ने कहा कि संयुक्त रूप से विदेश और वित्त विभाग तथा संयुक्त राष्ट्र ने कार्रवाई की जिससे हुजी और इसके नेता इलियास कश्मीरी द्वारा पैदा किए गए आतंकवाद के खतरे से लड़ने के अंतरराष्ट्रीय समुदाय के संकल्प का पता चलता है।

बेंजामिन ने कहा कि हुजी और अलकायदा के बीच संबंध स्पष्ट हैं और आज जो घोषणा की गई उससे संगठनों के बीच ये संबंध और भी स्पष्ट हो गए हैं। यह कार्रवाई वित्त विभाग और न्याय विभाग के साथ सलाह-मशविरे से की गई। (भाषा)