गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

हिलेरी क्लिंटन सबसे आगे

हिलेरी क्लिंटन सबसे आगे -
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले हुए चुनावी सर्वेक्षण के मुताबिक पद की प्रबल दावेदार हिलेरी क्लिंटन अपने प्रतिद्वंद्वियों से बढ़त बनाए रखेंगी, लेकिन स्वतंत्र मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने में वे बराक ओबामा और जॉन एडवर्ड से पीछे हैं।

बहरहाल चुनावी सर्वेक्षण के नतीजों ने अगले वर्ष नवंबर में होने वाले चुनावों के मद्देनजर डेमोक्रेटिक मोर्चे पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रिपब्लिकन रूडी गेउलियानी फ्रेड थाम्पसन और मिट रोम्नी के मुकाबले हिलेरी 49 प्रतिशत समर्थन के साथ सबसे आगे हैं।

रूडी और थाम्पसन 45 प्रतिशत समर्थन के साथ हलेरी से पीछे चल रहे हैं। एडवर्ड और ओबामा में काँटे की टक्कर है। हिलेरी इन दोनों से ही पीछे हैं। दोनों ही रोम्नी से 37 से 53 प्रतिशत तक की बढ़त लिए हैं। एडवर्ड ने थाम्पसन पर 39 प्रतिशत से 53 प्रतिशत तक और ओबामा ने थाम्पसन पर 39 प्रतिशत से 52 प्रतिशत तक की बढ़त बनाई है।

न्यूजवीक के लिए यह सर्वेक्षण प्रिंसटन सर्वे रिसर्च एसोसिएट्स इंटरनेशनल ने 31 अक्टूबर से एक नवंबर के बीच किया। सर्वे के मुताबिक हिलेरी को कुल डेमोक्रेटिक मतों में 44 फीसदी मत हासिल हैं, जबकि ओबामा को 24 प्रतिशत और एडवर्ड को 12 फीसदी मत प्राप्त हैं।

हिलेरी स्वतंत्र पहचान रखने वाले 45 फीसदी डेमोक्रेट्स की पहली पसंद हैं। ओबामा के मुकाबले महिला डेमोक्रेट्स का अधिक समर्थन भी उन्हें प्राप्त है। इस तरह वे तमाम पुरुष डेमोक्रेट्स उम्मीवारों से काफी अधिक आगे चल रही हैं। युवा और अल्पसंख्यक डेमोक्रेटिक मतों के मामले में ओबामा की स्थिति अधिक बेहतर है। इसके बावजूद अभी तक स्वतंत्र मतदाताओं में ओबामा और एडवर्ड हिलेरी के मुकाबले मजबूत स्थिति में हैं।

दूसरी ओर 30 प्रतिशत रिपब्लिकन मतों के साथ रूडी भी अपने क्षेत्र के प्रतिद्विंद्वियों से आगे चल रहे हैं। वहीं थाम्पसन अगस्त माह में हासिल 22 फीसदी समर्थन से फिसलकर 15 प्रतिशत पर आ गए हैं। यद्यपि वे जॉन मैक्कैन और रोम्नी दोनों से ही आगे चल रहे हैं।

न्यूजवीक द्वारा कराए गए अगस्त माह के सर्वेक्षण के बाद बढ़त हासिल करने वाले एकमात्र रिपब्लिक अरकान्सस के गवर्नर माइक हकबी हैं। वे दो प्रतिशत से बढ़कर सात फीसदी पर आ गए हैं।

अभी तक न्यूजवीक का कहना है कि मौजूदा राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश की अलोकप्रियता किसी भी रिपब्लिक उम्मीदवार के लिए सबसे बड़ी बाधा होगी। कुल मतदाताओं में से 58 फीसदी और स्वतंत्र मतदाताओं में से दो तिहाई का कहना है कि बुश के प्रति उनका नजरिया समर्थन का नहीं है। सर्वेक्षण के मुताबिक न्यूयॉर्क के महापौर माइकल ब्लूमबर्ग स्वतंत्र उम्मीदवार होते तो डेमोक्रेट्स की अधिक मदद कर पाते।