गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: वाशिंगटन (भाषा) , मंगलवार, 18 नवंबर 2008 (22:25 IST)

हिलेरी के विदेशमंत्री बनने में क्लिंटन बाधक

हिलेरी के विदेशमंत्री बनने में क्लिंटन बाधक -
जहाँ अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी पूर्व डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन को विदेश मंत्री बनने की पेशकश की है वहीं प्रेक्षकों का मानना है कि उनके पति बिल क्लिंटन के दुनियाभर में फैले जटिल कारोबारी हित इस संभावना को खतरे में डाल सकते हैं।

मीडिया ने प्रेक्षक के हवाले से यहाँ कहा कि पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के अंतरराष्ट्रीय कारोबारी कार्यकलाप वैश्विक संगठन और भाषण को पढ़े बिना लोगों को संबोधित करने का शौक हिलेरी के विदेश मंत्री बनने में आड़े आ सकता है।

दूसरी ओर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के विश्व नेताओं के साथ बने संबंध न्यूयॉर्क की 61 वर्षीय सीनेटर को दुनियाभर के राजनयिक समाज में एकदम स्वागतयोग्य बना सकते हैं। दूसरी ओर क्लिंटन के जटिल वैश्विक कारोबारी हित भविष्य में हितों का टकराव पैदा कर सकते हैं और ओबामा के लिए सिरदर्द पैदा कर सकते हैं।

ओबामा को सत्ता हस्तांतरित करने वाले दल के दो अधिकारियों ने कहा कि वे बिल क्लिंटन के वित्तीय संसाधनों और राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद की गतिविधियों की जाँच कर रहे हैं। निर्धारित प्रक्रिया के अंग के तौर पर यह दल ऐसी किसी भी नकारात्मक सूचना पर गौर कर रहा है, जो हिलेरी के विदेश मंत्री बनने की संभावना को खतरे में डाल सकती हो।