गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By वार्ता

हिलेरी का ओबामा को जिताने का आह्वान

हिलेरी का ओबामा को जिताने का आह्वान -
अमेरिकी राष्ट्रपति पद चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने में विफल रहीं सीनेटर हिलेरी क्लिंटन ने अपने समर्थकों से पार्टी उम्मीदवार बराक ओबामा का समर्थन करने का आह्वान किया है।

श्रीमती क्लिंटन ने वॉशिंगटन में नेशनल बिल्डिंग म्यूजियम के सभागार में अपने लगभग दो हजार समर्थकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं पार्टी की उम्मीदवारी के लिए अपना प्रचार अभियान समाप्त कर रहीं हूँ। मैं उम्मीदवारी की दौड़ में जीत हासिल करने पर ओबामा को बधाई देती हूँ।

श्रीमती क्लिंटन ने अपने पति एवं पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और अपनी पुत्री चेल्सी के साथ अंतिम चुनावी रैली में कहा कि मैं ओबामा को समर्थन देती हूँ। हम मिलकर इतिहास बनाएँगे। उन्होंने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी एक परिवार की तरह है और उन बंधनों को फिर से बहाल किया जाना चाहिए, जो पार्टी को एकजुट रखते हैं

श्रीमती क्लिंटन ने कहा कि अपने मतभेदों को एक तरफ रखकर हम सबको मिलकर अपना ध्यान नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने पर केन्द्रित करना चाहिए।

उन्होंने अपने समर्थकों का आह्वान किया कि वे अपना ध्यान ओबामा की जीत सुनिश्चित करने में लगाएँ। उन्होंने कहा कि हमें अब ओबामा की जीत सुनिश्चित करनी होगी, ताकि हम उन्हें 20 जनवरी 2009 को ओवल दफ्तर में दाखिल होते हुए देख सकें

गौरतलब है कि डेमोक्रेटिक पार्टी ने नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए ओबामा को मंगलवार को अपना उम्मीदवार अधिकृत किया था। ओबामा रिपब्लिकन पार्टी के जॉन मैक्केन के खिलाफ मुकाबले में होंगे। मैक्केन पहले ही अपनी पार्टी की उम्मीदवारी हासिल कर चुके हैं।