शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: लंदन (भाषा) , बुधवार, 19 मार्च 2008 (13:46 IST)

'हाबिट' का संस्करण 60 हजार पाउंड में बिका

''हाबिट'' का संस्करण 60 हजार पाउंड में बिका -
लेखक जेआरआर टालकिन के फंतासी उपन्यास '‍दि 'हाबिट' एक नीलामी में 60000 पाउंड में बिका है। यह कीमत उपन्यास के मूल्य के दोगुने से भी ज्यादा है।

दक्षिण अफ्रीका में जन्में इस लेखक का उपन्यास बोनहाम नीलामी घर में कल बिका। उपन्यास की कीमत 20000 से 30000 पौंड के लगभग लगाई जा रही थी।

टालकिन ने 'हाबिट' अपने बच्चों के लिए लिखी थी पर एक दोस्त के कहने पर वे इसे प्रकाशक के पास ले गए। यह 1937 में पहली बार प्रकाशित हुई थी और पूरी की पूरी। 500 प्रतियाँ हाथोंहाथ बिक गईं।

नीलामी में उपन्यास की विदेशी भाषा में अनुवाद वाली प्रथम प्रति भी थी 1947 में जिसका स्वीडिश भाषा में अनुवाद किया गया था। इसकी कीमत 400 से 800 पाउंड लगाई गई। इसके अलावा टालकिन का अंतिम ज्ञात चित्र भी इस नीलामी में था जिसकी कीमत 600 पाउंड आँकी गई।

टालकिन ने 'दि हाबिट' लार्ड ऑफ द रिंग्स से पहले लिखी थी। गौरतलब है कि 'लार्ड ऑफ द रिंग्स' पर बनी फिल्म की सफलता ने बाक्स आफिस के सारे रिकार्ड तोड़ दिए थे।