शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: लंदन (भाषा) , मंगलवार, 1 अप्रैल 2008 (14:55 IST)

सेहत का खयाल रखेंगे कपड़े

सेहत का खयाल रखेंगे कपड़े -
यूरोप के वैज्ञानिक ऐसे कपड़ों को अंतिम रूप देने की तैयारी में हैं, जो आपके स्वास्थ्य का पूरा खयाल रखेंगे और किसी स्वास्थ्य समस्या की पहचान होने पर पहनने वाले को सुरक्षा उपाय भी बताएँगे।

सांइस डेली में आज प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार इन कपड़ों में कई सारे सेंसर लगाए गए हैं, जो सेहत के उतार-चढ़ाव पर लगातार नजर रखते हैं और खतरे के लक्षणों का पता चलते ही चिकित्सक को सूचित करते हैं। कपड़े पहनने वाले को लिखित संदेश भेजकर यह भी बताते हैं कि क्या सुरक्षा उपाय अपनाए जाने चाहिए।

कपड़े में लगे ये नन्हे जैविक सेंसर इतने अधिक संवेदनशील हैं कि पसीने की एक बूँद तक की जाँच करते हैं।

बायोटेक्स परियोजना के समन्वयक ज्यां लुपरानो के अनुसार इन स्मार्ट कपड़ों का चिकित्सा क्षेत्र में सबसे ज्यादा उपयोग होगा।

हृदय की सेहत और शरीर के तापमान का पता लगाने वाले कपड़े बाजार में प्रवेश की तैयारी में हैं। अब बायोटेक्स परियोजना कपड़ों को और भी ज्यादा समझदार बना देगी।

रिपोर्ट के अनुसार ये जैविक सेंसर पसीने में सोडियम पोटेशियम और क्लोराइड की मात्रा की पहचान करने में भी सक्षम हैं। इस तकनीक को मान्यता मिलने के बाद इस प्रकार के कपड़ों का व्यवसायीकरण प्रारंभ हो जाएगा।