शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
  6. सुरक्षा बढ़ाना चाहती हैं सू की
Written By भाषा
Last Modified: यांगून (भाषा) , मंगलवार, 1 सितम्बर 2009 (15:04 IST)

सुरक्षा बढ़ाना चाहती हैं सू की

Ang San su ki, Democrate Supporter, Myamar, China | सुरक्षा बढ़ाना चाहती हैं सू की
एक अमेरिकी की घुसपैठ के बाद नजरबंदी की अवधि बढ़ाए जाने के कारण हिरासत में रखी गईं विपक्षी नेता आंग सान सू की अपनी सुरक्षा उन्नत करने के लिए अपने दो मंजिला टूटे-फूटे घर के जीर्णोद्धार की तैयारी कर रही हैं।

अधिवक्ता न्यान विन ने कहा कि सू की ऊपरी मंजिल की दो बाल्कनियों को मजबूत करना चाहती हैं। इसमें केवल शीशे के दरवाजे हैं और जीर्णोद्धार के लिए वे वास्तुविद से मिलना चाहती हैं।

न्यान विन ने कहा कि सू की मुख्य रूप से सुरक्षा कारणों को लेकर अपने घर के जीर्णोद्धार के प्रति चिंतित हैं। इस साल मई महीने में एक अमेरिकी जान येता झील किनारे स्थित सू की के घर में प्रवेश कर गया था। हालाँकि वे नजरबंद हैं और उनके घर के आसपास 24 घंटे कड़ा पहरा रहता है।

झील के रास्ते कोई उनके घर में भविष्य में घुसपैठ न कर पाए, इसके लिए अधिकारियों ने उनके घर के परिसर के पीछे कंटीले तार लगा दिए हैं।

यूनिवर्सिटी एवेन्यू जहाँ सू की का घर है, उसके एक हिस्से को कँटीले तारों से अवरुद्ध कर दिया गया है और यातायात परिचालन की अनुमति नहीं है।