शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By WD

सरबजीत की हालत अत्यंत गंभीर, ब्रेन डेड!

सरबजीत की हालत अत्यंत गंभीर, ब्रेन डेड! -
FILE
लाहौर। पाकिस्तान के एक अस्पताल में सरबजीत सिंह का उपचार कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि इस भारतीय नागरिक की हालत बिगड़ गई है, लेकिन उसे दिमागी तौर पर मृत घोषित नहीं किया गया है। इससे पहले खबर थी कि सरबजीत को डॉक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया है।

अल्लामा इकबाल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और सरबजीत के उपचार की निगरानी कर रहे चार सदस्यीय चिकित्सा बोर्ड के प्रमुख महमूद शौकत ने इसकी पुष्टि की है कि सरबजीत की हालत बिगड़ गई है।

शौकत ने कहा, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, लेकिन दिमागी तौर पर मृत घोषित नहीं किया गया है। सरबजीत लाहौर के जिन्ना अस्पताल के विशेष गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती है। शौकत ने कहा कि शीर्ष न्यूरो सर्जन और फिजीशियन सरबजीत की जिंदगी बचाने के लिए सर्वश्रेष्ठ उपचार दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उसकी हालत बिगड़ने के बाद चिकित्सकों ने कुछ दवाएं बदली हैं। सरबजीत के सीटी स्कैन में उसकी सेहत में सुधार का कोई संकेत नहीं मिला है। आखिर क्या है सरबजीत के परिजनों की मांग... आगे पढ़ें...

शौकत ने कहा, मरीज के जीसीएस की रोजाना निगरानी की जा रही है। सूत्रों ने पहले बताया था कि जीसीएस पर सरबजीत की हालत को पांच मापा गया है। जीसीएस किसी व्यक्ति के तंत्रिका तंत्र को हुए नुकसान को प्रदर्शित करता है। जीसीएस का न्यूनतम स्तर तीन और अधिकतम 15 होता है।

सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने मांग की है कि भारतीय चिकित्सकों को उपचार में मदद के लिए बुलाया जाए। दलबीर और सरबजीत की पत्नी एवं दो बेटियों को सोमवार को जिन्ना अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एजाज निसार ने सरबजीत की हालत के बारे में जानकारी दी।

भारतीय उच्चायोग के दो अधिकारियों ने भी कल जिन्ना अस्पताल का दौरा किया था और चिकित्सा बोर्ड के सदस्यों से मुलाकात कर सरबजीत के उपचार को लेकर चर्चा की थी। किसके इशारे पर हुआ सरबजीत पर हमला... आगे पढ़ें...

जेल अधीक्षक के इशारे पर हुआ हमला : उधर, पंजाब प्रांत की सरकार ने कोट लखपत जेल के अधीक्षक मोहसिन रफीक और अतिरिक्त अधीक्षकों इश्तियाक अहमद गिल एवं सावर सुमेरा सहित सात अधिकारियों को सरबजीत की सुरक्षा नहीं कर पाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सरबजीत पर हमला जेल अधीक्षक के इशारे पर ही किया गया।

सरबजीत का परिवार बीते रविवार को पाकिस्तान पहुंचा था। सरबजीत पर शुक्रवार को लाहौर के कोट लखपत जेल में हमला हुआ था जिसके बाद से वह जिन्ना अस्पताल में भर्ती है। वह गहरे कोमा में है और चिकित्सकों का कहना है कि उसके बचने की संभावना कम है।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 1990 में हुए बम हमलों में संलिप्तता के लिए सरबजीत को दोषी ठहराया गया था जिसमें 14 व्यक्ति मारे गए थे। सरबजीत के परिवार का कहना है कि वह गलत पहचान का शिकार बना है। (भाषा)