शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

विद्यार्थियों पर खुफिया कैमरों की नजर

विद्यार्थियों पर खुफिया कैमरों की नजर -
चौंका देने वाली एक घटना के तहत ब्रिटेन में विद्यार्थियों पर एलाखुफिया कैमरे नजर रख रहे हैं और यहां तक कि स्कूलों के स्नानागारों में भी ये कैमरे लगाए गए हैं

सीसीटीवी कैमरे खेल के मैदानों, कक्षाओं और यहां तक कि शौचालयों एवं स्नानगृहों में भी लगाए गए हैं। माध्यमिक विद्यालय में 24 सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं, जबकि अकादमी में 30 ऐसे कैमरे होते हैं।

'डेली मेल' की खबर के अनुसार हिंसा, गुंडागर्दी तथा चोरी पर नियंत्रण रखने के नाम पर कुछ विद्यालयों में तो हर पांच विद्यार्थियों पर एक कैमरा होता है।

दो सौ से अधिक विद्यालयों के स्नानकक्षों एवं शौचालयों में भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इन बातों को लेकर लोगों में नाराजगी फैल गई है। बिग ब्रदर वॉच नामक एक संगठन ने छात्र निगरानी की सीमा का खुलासा किया है।

उसने पाया कि ब्रिटेन एवं वेल्स में माध्यमिक विद्यालयों और अकादमियों में एक लाख छह हजार सात सौ दस सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जो लंदन की सड़कों पर निगरानी के लिए लगे कुल कैमरों का एक चौथाई है। (भाषा)