गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

लीबियाई मंत्री और 16 कंपनियों पर प्रतिबंध

लीबियाई मंत्री और 16 कंपनियों पर प्रतिबंध -
लीबिया की मोअम्मर गद्दाफी सरकार पर दबाव बनाने के लिए ओबामा प्रशासन ने वहाँ के विदेश मंत्री मूसा कूसा और तेल, विमानन, बैंकिंग और निवेश क्षेत्र की सरकारी स्वामित्व वाली 16 कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

आतंकवाद और वित्तीय गुप्तचर मामलों के कार्यकारी उप मंत्री डेविड एस कोहेन ने कहा कि मूसा कूसा पर लगाया गया प्रतिबंध अमेरिका द्वारा उठाया गया कड़ा कदम है जिसका उद्देश्य गद्दाफी सरकार पर वित्तीय दबाव बनाना है।

उन्होंने कहा कि वहाँ की कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने से लीबिया अमेरिकी वित्तीय प्रणाली से अलग-थलग हो जाएगा।

कूसा पर लगाए गए प्रतिबंधों के बाद अमेरिकी अधिकार क्षेत्र में आने वाली उनकी संपत्तियाँ जब्त कर ली गईं और अमेरिकी नागरिकों को उनसे किसी भी प्रकार का व्यापार करने से रोक दिया गया।

लीबिया की प्रतिबंधित 16 कंपनियों में अफ्रीकियाँ एयरवेज, नेशनल ऑइल कॉरपोरेशन, लीबिया इंन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, लीबिया अफ्रीका इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियों आदि शामिल हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा गद्दाफी को सत्ता छोड़ने संबंधी अल्टीमेटम देने के एक दिन बाद इन प्रतिबंधों की घोषणा की गई। (भाषा)