बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: कोलंबो (भाषा) , शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2008 (21:24 IST)

लिट्टे-सेना संघर्ष में 49 मृत

लिट्टे-सेना संघर्ष में 49 मृत -
श्रीलंका के उत्तरी भाग में सेना और विद्रोहियों के बीच झड़प में कम से कम 46 लिट्टे विद्रोही और तीन सैनिक मारे गए।

मीडिया सेंटर फार नेशनल सीक्युरिटी (एमसीएनएस) ने शुक्रवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने मन्नार में अदमपान टेंक के दक्षिण में आज एक इलाके पर कब्जा कर लिया। हमले में कम से कम 12 लिट्टे विद्रोही और दो सैनिक मारे गए।

केंद्र ने आज कहा कि जफना में कल एक नौका में सवार लिट्टे के चार उग्रवादियों को सेना ने मार गिराया।

सेना ने कहा कि मन्नार के श्रीकुलम में कल दो तमिल विद्रोही मारे गए, जबकि एक अन्य नादुनकंडाल इलाके में मारा गया। सेना ने बताया कि कल वावुनिया में तीन लिट्टे उग्रवादियों को मार गिराया गया, जबकि दो विद्रोहियों को वेलिओया के उत्तर-पूर्व में जनकपुरा इलाके में मार दिया गया।

केंद्र ने कहा कि वावुनिया के नारीकुलम इलाके में कल दो उग्रवादी मारे गए, जबकि पेरियापंडीविच्चन में छह विद्रोही मारे गए थे तथा आठ अन्य घायल हो गए। वावुनिया में कल संघर्ष में दो उग्रवादी मारे गए।