मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: इस्लामाबाद , गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013 (17:35 IST)

लश्कर-ए-झांगवी प्रमुख के शस्त्र लायसेंसों की जांच

लश्कर-ए-झांगवी प्रमुख के शस्त्र लायसेंसों की जांच -
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी अधिकारियों ने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू की है कि प्रतिबंधित गुट लश्कर-ए-झांगवी के प्रमुख मलिक मोहम्मद इसहाक और उसके पुत्रों को अलग-अलग प्रांतों से हथियारों के 11 लाइसेंस कैसे मिले।

मलिक मोहम्मद इसहाक को शियाओं पर हमले के सिलसिले में हिरासत में लिया जा चुका है। इसहाक और उसके दोनों पुत्रों को हथियारों के लाइसेंस बलूचिस्तान और सिंध प्रांत से मिले, जबकि वे लोग पंजाब प्रांत के रहीम यार खान के रहने वाले हैं। जांच का मुख्य बिन्दु यही है।

पंजाब सरकार ने संघीय गृहमंत्री रहमान मलिक से जवाब मांगा है कि इसहाक के खिलाफ आतंकवाद निरोधक कानून 1997 के तहत कई मामले लंबित हैं, फिर भी उसे विदेश जाने की अनुमति कैसे दी गई?

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की आज की खबर में कहा गया है कि पंजाब पुलिस की विशेष शाखा द्वारा तैयार गोपनीय रिपोर्ट में मामले की जांच के लिए आगे की कार्रवाई करने की मांग की गई है।

पंजाब सरकार ने सिंध और बलूचिस्तान के प्राधिकारियों द्वारा इसहाक और उसके पुत्रों मलिक मोहम्मद उस्मान तथा मलिक मोहम्मद हकनवाज को जारी किए गए 11 शस्त्र लाइसेंसों का ब्‍योरा मांगा है। (भाषा)