गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: वॉशिंगटन , बुधवार, 11 जनवरी 2012 (14:27 IST)

रोमनी न्यू हैम्पशायर प्राइमरी में जीते

रोमनी न्यू हैम्पशायर प्राइमरी में जीते -
राष्ट्रपति बराक ओबामा को आगामी चुनाव में चुनौती देने के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में शामिल मिट रोमनी ने न्यू हैम्पशायर में प्राइमरी में जीत हासिल की है।

मैसाचुसेट्स के पूर्व गवर्नर रोमनी ने दो अंकों की बढ़त के साथ न्यू हैम्पशायर प्रायमरी में जीत हासिल की है। रोमनी को इस चुनाव में कुल मतों के 40 फीसदी मत हासिल हुए।

टेक्सास से कांग्रेस सदस्य रोन पॉल 23 फीसदी वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। पॉल के बाद उटा के गवर्नर जोन हंट्समैन का स्थान है जिन्हें 18 प्रतिशत वोट मिले। हंट्समैन ओबामा प्रशासन के शुरुआती दो साल के कार्यकाल में चीन में अमेरिका के राजदूत रह चुके हैं।

पिछले हफ्ते लोवा कॉकस में रोमनी से मात्र आठ वोट से शिकस्त हासिल करने वाले पेन्सिलवानिया के पूर्व सीनेटर रिक सैंटेरम को 10 प्रतिशत से भी कम वोट मिले। यह पहली बार है, जब रिपब्लिकन पार्टी के किसी प्रत्याशी ने लोवा कॉकस और न्यू हैम्पशायर प्राइमरी, दोनों में जीत हासिल की है।

रोमनी ने जीत के बाद मैन्चेस्टर में अपने संबोधन में कहा कि हमने इतिहास रच दिया है। (भाषा)