शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By वार्ता

राजदूत की रिहाई के लिए प्रयास नहीं

राजदूत की रिहाई के लिए प्रयास नहीं -
अफगानिस्तान ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान सरकार एक माह पहले पेशावर से अपहृत मनोनीत अफगान राजदूत अब्दुल खालिक फराही की रिहाई के लिए कुछ नहीं किया है। फराही का 22 सितंबर को पेशावर से अपहरण किया गया था तब से उनका कोई पता नहीं चला है।

पाकिस्तान की यात्रा पर आए एक उच्चस्तरीय अफगान प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे सुल्तान अहमद बाहीन ने कहा कि पाकिस्तान सरकार फराही का पता लगाने या उनको अपहर्ताओं से छुड़ाने के लिए कोई व्यावहारिक कदम नहीं उठा रही है।

अफगान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बाहीन ने कहा कि उनकी सरकार और देश की जनता फराही की सुरक्षा और पता ठिकाने को लेकर बेहद चिंतित हैं। उन्होंने बताया कि अफगान विदेशमंत्री रंगीन दादफर स्पांटा 22 अक्टूबर को अपनी प्रस्तावित यात्रा के दौरान पाकिस्तान सरकार के समक्ष इस मुद्दे को उठाएँगे।