गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: क्वालालंपुर (भाषा) , शुक्रवार, 11 सितम्बर 2009 (19:46 IST)

युवकों को प्रेरित करेंगे अमिताभ बच्चन

युवकों को प्रेरित करेंगे अमिताभ बच्चन -
बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को नवंबर में होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन में एशियाई युवकों को संबोधित और उन्हें प्ररित करने के लिए आमंत्रित किया गया है।

बच्चन उन प्रतिष्ठित व्यक्तियों में एक होंगे जो 16 नवंबर को शुरू हो रहे दो दिवसीय यूथ इनगेजमेंट समिट (वाईईएस 2009) में क्षेत्र के छह हजार युवकों को अपनी निजी कहानियाँ सुनाएँगे। यह सम्मेलन पहली बार आयोजित किया जा रहा है।

इस मंच पर भाषण देने वाले अन्य प्रमुख लोगों में लाइव एड के संस्थापक बॉब गेल्डोफ, शतरंज के खिलाड़ी गैरी कास्परोव, एंडेस विमान दुर्घटना में बचे नांदो पराडो शामिल होंगे।

सात एशियाई देशों के 15 से 25 साल की उम्र के बीच के युवाओं को प्रेरित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के वक्ताओं को बुलाया गया है। मलेशिया, सिंगापुर, लाओस, थाइलैंड, फिलीपीन, वियतनाम और ब्रूनेई के युवाओं के सम्मेलन में हिस्सा लेने की संभावना है।

होटल व्यापारी और एयर एशिया एयरलाइन के संस्थापक टोनी फर्नांडिज के भी उन चुनौतियों का विवरण देने की संभावना है, जिसका सामना उन्हें मलेशिया का ज्ञात व्यापारी बनने के लिए करना पड़ा।