शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By वार्ता

मून के वाहन पर बरसे जूते, चप्पल और पत्थर

मून के वाहन पर बरसे जूते, चप्पल और पत्थर -
FILE
दुनिया की सबसे बड़ी संस्था संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून का फिलिस्तीन में जूते-चप्पल, पत्थर और डंडियों से स्वागत किया गया।

मून को इस असामान्य स्थिति का सामना उस समय करना पड़जब वह इसराइल, फिलिस्तीन के बीच ठप्प पड़ी शांतिवार्ता की बहाली के लिए इसराइल से गाजा पट्टी के दौरे पर गए थे।

इसराइल की जेलों में बंद लोगों के परिजनों ने मून के वाहन को निशाना बनाकर जूते-चप्पल, पत्थर और लकड़ियां फेंकी। इसमें कोई घायल नहीं हुआ। वाहन के चालक ने क्रुद्ध भीड़ के बीच से तेजी से वाहन को भगा लिया।

भीड़ में कई लोगों ने तख्तियां भी ले रखीं थीं जिनमें लिखा था कि मून इसराइल का पक्षपात कर रहे हैं और फिलिस्तीनी कैदियों के परिजनों से मिलने से इनकार कर रहे हैं। इसराइल की जेलों में करीब 5000 फिलिस्तीनी बंद हैं। (वार्ता)