गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: इस्लामाबाद , सोमवार, 24 जून 2013 (18:42 IST)

मुशर्रफ पर चलेगा राष्ट्रद्रोह का मुकदमा

मुशर्रफ पर चलेगा राष्ट्रद्रोह का मुकदमा -
FILE
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सोमवार को कहा कि पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ दो बार देश के संविधान का उल्लंघन करने के मामले में घोर राष्ट्रद्रोह के मुकदमा चलाया जाएगा

दोषी करार दिए जाने पर मुशर्रफ को मौत की सजा अथवा उम्रकैद हो सकती है। प्रधानमंत्री ने जिन दो मामलों का जिक्र किया है उनमें से पहला 1999 का तख्तापलट और दूसरा साल 2007 में आपातकाल लगाकर न्यायाधीशों को बर्खास्त करने का है।

शरीफ ने संसद के निचले सदन नेशनल एसेंबली में यह ऐलान अपने सत्ता में लौटने के तीन सप्ताह बाद किया है। शरीफ ने संसद को बताया कि मुशर्रफ की ओर से उठाए गए कदम ‘घोर राष्ट्रद्रोह’ के दायरे में आते हैं। उन्होंने कहा कि मुशर्रफ को उनके कदमों के लिए सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का सामना करना चाहिए।

साल 2007 में आपातकाल लगाने के मुशर्रफ के फैसले का हवाला देते हुए शरीफ ने कहा कि संघीय सरकार का यह ठोस विचार है कि 3 नवंबर 2007 को संविधान को दरकिनार करने का उठाया गया कदम पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 6 के तहत घोर राजद्रोह के तहत आता है।

पीएमएल-एन के नेता शरीफ ने कहा कि प्रधानमंत्री संविधान की हिफाजत करने की शपथ लेता है। इस शपथ में निहित है कि सरकार अनुच्छेद 6 के तहत दोषियों को न्याय के जद में लाएगी। (भाषा)