बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By वार्ता

मुशर्रफ अकेले हो जाएँगे-बेनजीर

मुशर्रफ अकेले हो जाएँगे-बेनजीर -
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो ने कहा है कि उन पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों तथा उन्हें तीसरी बार निर्वाचित होने से रोके जाने की कोशिशों के बावजूद े पाकिस्तान लौटने तथा प्रधानमंत्री पद का चुनाव लड़ने को कृतसंकल्प हैं।

ज्ञातव्य है कि पाकिस्तान में इस तरह का संविधान संशोधन किया जा रहा है, ताकि किसी व्यक्ति को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से रोका जा सके।

भुट्टो ने कहा कि इस साल के अंत से पहले ही मैं पाकिस्तान जाने तथा चुनाव लड़ने के बारे में सोच रही हूँ। अगर मेरे लोग चाहेंगे तो वे उनकी स्वदेश वापसी पर लगी रोक हटवाकर दम लेंगे, ताकि मैं तीसरी बार प्रधानमंत्री बन सकूँ।

उन्होंने कहा कि जनरल परवेज मुशर्रफ के पास अब पाकिस्तानी लोगों का समर्थन नहीं है। यही नहीं आतंकवाद में उनकी भूमिका के कारण उनके पास अब अंतरराष्ट्रीय समुदाय का भी समर्थन नहीं रहा है। यह भी संभव है कि जनरल मुशर्रफ को सेना का भी समर्थन नहीं मिल पाए।

भुट्टो ने कहा कि जब से सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने 1999 में तख्ता पलट के जरिए सत्ता संभाली है, तब से पाकिस्तान भयानक उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है।

उन्होंने कहा कि आगामी दिसंबर मे प्रस्तावित चुनाव के लिए तैयार की गई मतदाता सूचियों से तीन करोड़ मतदाताओं को इतनी बडी़ संख्या में मताधिकार से वंचित रखा जाना भयानक चुनावी धाँधली होगी।

उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि पाकिस्तान के लोग एकजुट होंगे और उसी तरह की क्रांति करेंगे जिस तरह की क्रांति यूक्रेन में हुई।

सुश्री भुट्टो ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग के साथ सत्ता में भागीदारी के बारे में किसी तरह की संभावना से इनकार किया।

उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के जो आरोप लगाए गए हैं, वे राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित हैं। मेरे खिलाफ इस तरह के आरोप एक दशक पूर्व लगाए गए थे, लेकिन अब तक कोई भी पुख्ता सबूत सामने नहीं आया है।