गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
  6. माँ की मौत ने हिटलर को बदल दिया
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , मंगलवार, 8 दिसंबर 2009 (00:39 IST)

माँ की मौत ने हिटलर को बदल दिया

Mothor's death changed Hitler | माँ की मौत ने हिटलर को बदल दिया
एक नई किताब का दावा है कि एडोल्फ हिटलर की माँ को स्तन का कैंसर था और एक यहूदी डॉक्टर के उपचार से उसकी मौत हो गई। यही वह वजह थी जिसने हिटलर के मन में यहूदियों के प्रति नफरत भर दी।

इस किताब का शीषर्क है:‘9 नवंबर-हाउ वर्ल्ड वार वन लेड टू द होलोकॉस्ट।’ इस किताब के मुताबिक, हिटलर का मानना था कि उसकी माँ क्लारा को डॉ.एडवर्ड ब्लोच ने जहर दिया था।

क्लारा की मौत 47 वर्ष की आयु में वर्ष 1907 में हुई। तब हिटलर की आयु 18 वर्ष थी। क्लारा रोमन कैथोलिक थी। क्लारा की मौत इडोफार्म की वजह से हुई जो एक आम दवा थी जिसका इस्तेमाल उस समय स्तन कैंसर के निदान में होता था।

इस किताब के लेखक जे रीकर के हवाले से ‘डेली मेल’ का कहना है‘क्लारा की दर्दनाक मौत हिटलर के लिए अहम क्षण था। हिटलर ने उस यहूदी डॉक्टर को कभी माफ नहीं किया।’(भाषा)