शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

मलाला के लिए 'कांग्रेस स्वर्ण पदक' की मांग

मलाला के लिए ''कांग्रेस स्वर्ण पदक'' की मांग -
एक प्रमुख अमेरिकी सांसद ने कहा है कि बालिका शिक्षा की वकालत करने पर तालिबान की गोलियों का शिकार बनी मलाला यूसुफजई अमेरिका के शीर्ष नागरिक सम्मान कांग्रेस स्वर्ण पदक की हकदार है।

पंद्रह वर्षीय मलाला का एक ब्रिटिश अस्पताल में इलाज चल रहा है। उससे पहले तालिबान ने उसकी इच्छा के विरुद्ध स्वात घाटी में बालिकाओं की शिक्षा के पक्ष में अभियान चलाने पर उसके सिर में गोली मार दी थी। मलाला को उसके इस प्रयास के लिए दुनियाभर से समर्थन मिला।

टेक्सास से रिपब्लिकन सांसद शीला जैकसन ली ने सदन में कहा कि मैं अपने सहयोगियों से आह्वान करती हूं कि मलाला यूसुफजई को कांग्रेस स्वर्ण पदक दिए जाने की मांग उठाने में वे मेरा साथ दें।

यह एक छोटी लड़की है जिसे पाकिस्तान में हमारे बच्चों की शिक्षा के लिए उठ खड़े होने पर तालिबान ने सिर में गोली मार दी। अब उसका ब्रिटिश अस्पताल में इलाज चल रहा है। (भाषा)