गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

मनमोहन-बुश की मुलाकात में छलका प्यार

मनमोहन-बुश की मुलाकात में छलका प्यार -
भारत अमेरिका संबंधों को करीब लाने में अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की भूमिका को ऐतिहासिक करार देते हुए प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने उन्हें बता दिया है कि भारत की जनता आपको बहुत प्यार करती है।

वॉशिंगटन में शुक्रवार को जहाँ बदली छाई थी और बारिश का मौसम था, वहीं दोनों नेताओं की आठ मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूरी गर्मजोशी थी। दोनों ने एक-दूसरे की तारीफ की और भाईचारे की भावना का प्रदर्शन किया।

बुश ने मनमोहन से कहा कि मैं आपकी दोस्ती की सराहना करता हूँ और मैं आपके नेतृत्व की तारीफ करता हूँ। उन्होंने कहा कि हमारे देशों के बीच संबंधों को बदलने के लिए आप और मैंने कठोर श्रम किया है।

उन्होंने कहा कि भारत अतुलनीय चमकदार भविष्य वाला एक महान देश है और भारत के साथ अच्छा मजबूत तथा सामरिक संबंध अमेरिका के हित में है और हमने उसे हासिल करने के लिए कठिन परिश्रम किया है।

तीन साल पहले उनके और बुश द्वारा शुरू किए गए भारत-अमेरिका परमाणु करार की यातनापूर्ण यात्रा के संदर्भ में प्रधानमंत्री ने कहा कि ये कठिन मुद्दे हैं और हर स्तर पर आपकी निजी रुचि ने उन सभी कठिनाइयों का समाधान किया जो इस बातचीत को प्रभावित कर रही थीं।

एनएसजी छूट के बाद परमाणु बंदिशों का दौर समाप्त होने का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि मैं समझता हूँ कि काफी कुछ श्रेय राष्ट्रपति बुश को जाता है और इसके लिए मैं आपका बहुत शुक्रगुजार हूँ।

बुश ने भी कई मामलों में उनकी सलाह के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं आपकी आपके पड़ोस के बारे में ब्रीफिंग की बहुत तारीफ करता हूँ। यह बहुत सूचनात्मक थी और यह मुझे फैसले लेने और नीति बनाने में मददगार होगी। कुल मिलाकर राष्ट्र स्तर और व्यक्तिगत स्तर पर हमारे बहुत मजबूत संबंध हैं और मैं आपके आगमन की सराहना करता हूँ।

सत्र का समापन करते हुए सिंह ने कहा कि श्रीमान राष्ट्रपति आपके राष्ट्रपति रहने के दौरान यह मेरी आखिरी यात्रा हो सकती है और मैं कहना चाहूँगा कि आपको बहुत-बहुत धन्यवाद। बुश का राष्ट्रपति पद का कार्यकाल 20 जनवरी 2009 को समाप्त हो रहा है।