शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
  6. मनमोहन के तोहफे पर गिलानी ने कहा, शुक्रिया
Written By भाषा
Last Modified: इस्लामाबाद , सोमवार, 31 मई 2010 (20:16 IST)

मनमोहन के तोहफे पर गिलानी ने कहा, शुक्रिया

Pak PM thanks for Manmohan for gift | मनमोहन के तोहफे पर गिलानी ने कहा, शुक्रिया
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने अपने भारतीय समकक्ष मनमोहन सिंह को आमों का टोकरा तोहफे में भेजने के लिए उनका धन्यवाद किया है। गिलानी ने कहा है कि उन्होंने तथा उनके परिवार ने आम का भरपूर स्वाद लिया।

प्रधानमंत्री के घर पर हाल ही में अल्फांसो आमों का टोकरा आया था जिसे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के जरिए सद्भावना का इजहार करते हुए भेजा था।

रसीले आमों का यह टोकरा भिजवाने के लिए सिंह को भेजे अपने धन्यवाद पत्र में गिलानी ने लिखा ‘मैं बेहद आभार के साथ आपके रसीले आमों का तोहफा स्वीकार करता हूँ। मेरे परिवार ने इन रसीले आमों का जी भरकर स्वाद चखा।’ उन्होंने आगे लिखा‘ माननीय , मेहरबानी करके , मेरी शुभकामनाएँ स्वीकार करें।’

आमों का टोकरा सिंह ने अपने निजी संदेश के साथ भेजा था। इससे पूर्व गिलानी ने हाल ही में थिम्पू में संपन्न दक्षेस शिखर बैठक में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी के लिए लिखित रूप से भारतीय प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया था। सिंह ने उसी का जवाब देते हुए आम भेजे थे।

यह पहली बार नहीं है कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस प्रकार की ‘आम कूटनीति’ शुरू हुई है।

1980 के दशक में प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी और पाकिस्तान के सैन्य शासक जिया उल हक ने आम के तोहफे का आदान प्रदान किया था और उसके बाद पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को तोहफे में आम भेजे थे।

सूत्रों ने बताया कि पिछले महीने भूटान में दक्षेस शिखर बैठक से इतर, सिंह ने गिलानी को बताया था कि उन्हें ‘रेवड़ी’ बहुत पसंद है। रेवड़ी गुड़ और तिल से बनी एक मिठाई होती है जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बेहद लोकप्रिय है।

पंजाब में ही चकवाल भी शामिल है जहाँ से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ताल्लुक रखते हैं। रेवड़ी उत्तर भारत में भी बेहद लोकप्रिय है।

गिलानी ने उस समय कहा था कि वह सिंह के लिए रेवड़ी भेजेंगे लेकिन सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास ने अभी तक रेवड़ियाँ नहीं भेजी हैं।(भाषा)