शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

'मंदी से निबटने में अमेरिका अग्रणी'

''मंदी से निबटने में अमेरिका अग्रणी'' -
अमेरिकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि अमेरिका और यूरोप वैश्विक आर्थिक मंदी से निबटने के मामले में अग्रणी देश हैं और ये देश फिर अपनी समृद्धि की ओर लौट रहे हैं।

यूरोपीय देश दो अप्रैल से लंदन में होने वाली जी-20 की बैठक में प्रमुख भूमिका निभाने की उम्मीद कर रहे हैं।

हिलेरी ने बेल्जियम के अग्रणी टेलीविजन चैनल आरटीएल टीवीआई को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि आर्थिक मंदी से निबटने में यूरोप और अमेरिका अग्रणी देश हैं और दोबारा अपनी आर्थिक वृद्धि दर को हासिल करने के लिए प्रयासरत हैं।

उन्होंने कहा कि लोग दोबारा काम पर लौटेंगे और हम दोबारा अपनी संपन्नता को हासिल करेंगे। यहाँ जारी साक्षात्कार के अंश के अनुसार उन्होंने कहा कि अमेरिका और यूरोप साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लंदन में होने वाली जी-20 की बैठक में बराक ओबामा और ब्रिटिश प्रधानमंत्री गार्डन ब्राउन मिलकर इस एजेंडे पर बातचीत करेंगे।

हिलेरी ने कहा कि दोनों देश आतंकवाद से लड़ने के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें खुफिया सूचनाओं का आदान-प्रदान करना होगा।