गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

भेड़ और हिरण की शादी पर बवाल

भेड़ और हिरण की शादी पर बवाल -
FILE
चीन में एक चिड़ियाघर द्वारा वेलेंटाइन डे के मौके पर एक नर भेड़ और मादा हिरण के बीच कराई गई शादी के टेलीविजन चैनलों पर सीधे प्रसारण को लेकर विवाद पैदा हो गया है। कुछ लोगों ने इसे मजाक करार दिया तो कुछ ने आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

दक्षिणी पश्चिमी युन्नान प्रांत में नर भेड़ और मादा हिरण की शादी का वेबो डॉट कॉम पर सीधा प्रसारण किया गया। चीनी जनता ने घबराई हिरण को चिड़ियाघर में चारों तरफ दौड़ते देखा।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस हास्यास्पद कार्रवाई का कोई मतलब नहीं है क्योंकि ये दोनों शादी के बाद बच्चे पैदा नहीं कर सकते क्योंकि एक नर भेड़ है, तो दूसरी मादा हिरण, लेकिन कई इंटरनेट यूजर्स ने इसके प्रति अपना समर्थन भी जताया। शिन्हुआ संवाद समिति ने यह जानकारी दी है।

एक जीव विज्ञानी वांग दाजुन ने अपने ब्लाग पर लिखा है कि लोगों ने सद्भावना जताने के तौर पर इस शादी का आयोजन किया होगा, लेकिन उन्हें जानवरों की भावनाओं का भी सम्मान करना चाहिए। (भाषा)