बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: इस्लामाबाद (भाषा) , शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2008 (16:21 IST)

बेनजीर की हत्या बम से हुई-स्कॉटलैंड यार्ड

बेनजीर की हत्या बम से हुई-स्कॉटलैंड यार्ड -
पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या की जाँच करने वाली ब्रिटेन की स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस की टीम ने अपनी जाँच रिपोर्ट में पाकिस्तान सरकार के रुख की हिमायत करते हुए कहा है कि बेनजीर की मौत गोली से नहीं बम से हुई।

पाकिस्तान के अंतरिम गृहमंत्री हामिद नवाज को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में स्कॉटलैंड यार्ड ने अपनी जाँच के निष्कर्ष पेश करते हुए यह बात कही है।

ब्रिटिश उच्चायोग ने स्कॉटलैंड यार्ड की जाँच रिपोर्ट का एक सारांश पेश किया है जिसके अनुसार ब्रिटिश जाँचकर्ता इस निष्कर्ष पर भी पहुँचे हैं कि 27 दिसंबर को रावलपिंडी की एक चुनावी सभा में एक अकेले हमलावर ने बेनजीर पर गोलियाँ चलाईं और उसके बाद विस्फोट किया।

रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटिश गृह मंत्रालय के पैथोलॉजिस्ट डॉ. नाथेनियल कैरी ने कहा इस मामले में सिर के तीव्र मारक जख्म का एकमात्र स्वीकार्य कारण यह है कि यह बम विस्फोट के प्रभाव के कारण हुआ है।

ब्रिटिश जाँचकर्ताओं ने निष्कर्ष निकाला मूल रूप से तमाम साक्ष्य इंगित करते हैं कि एक संदिग्ध ने किसी देशी विस्फोटक में विस्फोट कराने से पहले गोलियाँ चलाईं।