गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

बिग ब्रदर का शिल्पा विवाद फिर उठा

शीर्ष अधिकारी ट्रेवोर फिलिप्स संकट में फँसे

बिग ब्रदर का शिल्पा विवाद फिर उठा -
रियलिटी टीवी-शो 'बिग ब्रदर' को लेकर अब ब्रिटिश सरकार के भेदभाव विरोधी कानूनों को लागू कराने के लिए जिम्मेदार शीर्ष अधिकारी ट्रेवोर फिलिप्स संकट में फँस गए हैं।

प्रकाशित रिपोर्टों में खुलासा किया गया है कि फिलिप्स ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को लेकर पैदा हुए नस्लीय भेदभाव कांड में चैनल फोर को कुछ सलाह दी थी।

फिलिप्स उद्योग जगत तथा सार्वजनिक इकाइयों में नस्लीय भेदभाव विरोधी कानूनों को लागू कराने की जिम्मेदारी संभालते हैं।

समानता तथा मानवाधिकार आयोग से प्रतिवर्ष 1 लाख 10 हजार पौंड का वेतन पाने वाले फिलिप्स को चैनल फोर ने रियलिटी टीवी-शो में शिल्पा के साथ हुए व्यवहार के बाद पैदा विवाद में सलाह देने के लिए भुगतान किया था।

उन्हें यह भुगतान इक्वेट आर्गेनाइजेशन के माध्यम से दिया गया, जिसका गठन उन्होंने स्वयं मीडिया व्यवसायी चार्ल्स आर्मिटेज के साथ मिलकर किया था। इस कंपनी में फिलिप्स की 70 फीसदी की हिस्सेदारी है। मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है।

इक्वेट की वेबसाइट में प्रमुखता से फिलिप्स की एक तस्वीर दिखाते हुए उन्हें यूरोप में समानता तथा विविधता नीति पर प्रमुख विशेषज्ञ करार दिया गया है।