गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: लॉस एंजिल्स , शुक्रवार, 5 अप्रैल 2013 (17:06 IST)

फिल्म आलोचक रोजर एबर्ट का निधन

फिल्म आलोचक रोजर एबर्ट का निधन -
लॉस एंजिल्स। पुलित्जर पुरस्कार विजेता महान फिल्म आलोचक रोजर एबर्ट का थायराइड कैंसर से लंबे समय तक जूझते रहने के बाद निधन हो गया। वे 70 साल के थे। 'शिकागो सन टाइम' के लिए लंबे समय तक लेखन करने वाले एबर्ट का गुरुवार को निधन हुआ।

पहली बार 2002 में ऐबर्ट के थायराइड कैंसर से पीड़ित होने का पता चला था तथा पिछले साल अस्पताल में भर्ती होने के दौरान डॉक्टरों ने उनके शरीर पर कैंसर की कोशिकाओं का फिर से हमला होने की बात कही थी।

मंगलवार को उन्होंने ऐलान किया था कि वे अपने लेखन कार्य में थोड़ा कटौती करेंगे, क्योंकि कैंसर की बीमारी ने उन्हें फिर से घेर लिया है। उन्हें लार ग्रंथि का भी कैंसर हो गया था जिसके कारण वे बोल नहीं पाते थे और जबड़े के ऑपरेशन के कारण ठोस खाद्य पदार्थ नहीं खा सकते थे। एबर्ट को विश्व के प्रमुख फिल्म आलोचकों में शामिल किया जाता है। (भाषा)