गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: कोटाबाटो (भाषा) , बुधवार, 1 अप्रैल 2009 (11:35 IST)

फिलिपीन में संघर्ष,13 की मौत

फिलिपीन में संघर्ष,13 की मौत -
फिलिपीन के दक्षिणी भाग में संघर्ष में 12 मुस्लिम अलगाववादी और एक सैनिक की मौत हो गई।

फिलिपीन सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन पोंस ने बुधवार को बताया कि अलमाडा कस्बे के बाहरी इलाके में सेना के स्काउट रेंजर ने लड़ाकू हेलीकाप्टर के साथ मंगलवार को मोरो इस्लामिक लिबरेशन फ्रंट (एमआईएलएफ) पर घात लगाकर हमला किया।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने दो घंटे की लड़ाई के बाद 12 एमआईएलएफ अलगाववादियों के शव बरामद कर लिए हैं जबकि एक सैनिक की भी मृत्यु हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

12 000 सदस्यीय एमआईएलएफ कई दशकों से दक्षिणी फिलिपीन के इलाकों में मुस्लिम राज्य स्थापित करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं जहाँ ईसाइयों की तादाद अब अधिक हो गई है। मिंडानो के दक्षिणी भाग में स्थित अलमाडा मुस्लिम और ईसाई समुदाय के संघर्ष का केंद्र है।