शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: सैन फ्रांस्सिको (भाषा) , शुक्रवार, 30 जनवरी 2009 (17:19 IST)

फिर से अध्यापन करेंगी कोंडोलीजा राइस

फिर से अध्यापन करेंगी कोंडोलीजा राइस -
अमेरिका की पूर्व विदेशमंत्री कोंडोलीजा राइस स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय में फिर से अध्यापन करेंगी। विश्वविद्यालय ने इसकी पुष्टि की है।

उल्लेखनीय है कि राइस ने बुश प्रशासन में शामिल होने से पहले छह साल तक विश्वविद्यालय में अध्यापन कार्य किया था। वे अगले कुछ महीने में विश्वविद्यालय के हूवेर संस्थान में अध्यापन के लिए लौट जाएँगी।

गौरतलब है कि 2001 से 05 तक राइस बुश की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थीं तथा उनके दूसरे कार्यकाल में विदेशमंत्री बनीं। राइस ने इस विश्वविद्यालय में 1981 में राजनीतिक विज्ञान में अध्यापन कार्य शुरू किया था लेकिन इस बार उन्होंने अध्यापन कार्य शुरू करने से पहले पुस्तक लिखने की योजना बनाई है।

कोंडोलीजा राइस हूवर संस्थान में पूर्व विदेशमंत्री जार्ज शुल्ज के साथ काम करेंगी जो रोनाल्ड रीगन के कार्यकाल में विदेशमंत्री थे। पूर्व रक्षामंत्री डोनाल्ड रम्सफेल्ड ने हाल ही में हूवर संस्थान में एक साल पूरा किया है। वे पूर्व राष्ट्रपति बुश तथा गेराल्ड फोर्ड के प्रशासन में काम कर चुके हैं।