मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: मेलबोर्न (भाषा) , बुधवार, 2 जुलाई 2008 (21:45 IST)

पूरे जीवन में 13 लोगों से यौन संबंध!

पूरे जीवन में 13 लोगों से यौन संबंध! -
महिलाओं के अलग-अलग अनुभवों का खुलासा करने वाले एक प्रमुख ऑनलाइन सर्वेक्षण ने पाया है कि एक औसत ऑस्ट्रेलियाई महिला के जीवन भर में 13 यौन भागीदार होते हैं।

दि टेलीग्राफ की बुधवार को आई रिपोर्ट के अनुसार सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि महिलाएँ अपने पति और पुरुष मित्रों को ज्यादा धोखा देने लगी हैं और यौन संबंधों में मामले में ज्यादा अनुभव लेने लगी हैं।

सर्वेक्षण का दावा है कि हर तीन में से एक महिला पर यौन संबंध स्थापित करने के लिए दबाव डाला जाता है। यह दबाव अधिकतर वे पुरुष डालते हैं, जिन्हें महिलाएँ जानती हैं।

फिल्म विकास कार्यकारी जोएन सेअर्स की सर्वेक्षण पर आधारित एक नई पुस्तक 'सेक्स लाइव्स ऑफ ऑस्ट्रेलियन विमन' में यौन हमले सहने वाली महिलाओं की भयावह कहानियाँ शामिल की गई हैं।

महिलाओं के यौन अनुभवों को बयान करते अच्छे, बुरे, घृणित और चरित्रहीन अनुभवों का कहानियों और अज्ञात ऑनलाइन सर्वेक्षण में दर्ज प्रतिक्रियाओं में खुलासा हुआ है।

यह खुलासा हुआ है कि हर चार में से एक महिला नियमित तौर पर अश्लील साहित्य देखती है और करीब 61 फीसदी महिलाएँ महीने में एक बार सेक्स करती हैं। सेअर्स ने कहा बहुत-सी महिलाएँ भावनात्मक जुड़ाव चाहती हैं, लेकिन बहुत-सी महिलाएँ ऐसी हैं, चाहती हैं कि वे जिनसे संबंध स्थापित करने जा रही हैं, वह विकृत हो। महिलाएँ चाहती हैं कि संबंधों के पहले पुरुष भावनात्मक जुड़ाव भी रखें।