शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

पाकिस्तान में अगले माह फैशन वीक

पाकिस्तान में अगले माह फैशन वीक -
दो सफल फैशन वीक के आयोजन और अगले महीने ऐसे एक और आयोजन की योजना के बाद पाकिस्तानियों को उम्मीद है कि उनके राष्ट्र की विश्व का सबसे खतरनाक देश बनने की छवि बदलेगी क्योंकि इस तरह के ग्लैमरस आयोजनों से मुस्लिम वतन का दूसरा पहलू उजागर होगा।

लाहौर के हालिया फैशन वीक ने नॉर्वे, भारत तथा दुबई के खरीदारों और फैशन घरानों को आकर्षित किया। इस तरह की उम्मीदें बढ़ रही हैं कि पाकिस्तानी फैशन डिजाइनरों को जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में मौका मिलेगा।

लाहौर में फैशन वीक का आयोजन करने वाले पाकिस्तान फैशन डिजाइन काउंसिल के सेहर सहगल ने कहा कि लाहौर में फैशन वीक करना आसान नहीं है। मुल्क के ऐसे हालात में यह लाहौर में इस तरह का पहला शो था लेकिन हमने महसूस किया कि यह दिखलाने की जरूरत है कि पाकिस्तानी आवाम के लिए जिंदगी चलती रहती है और वे दहशतगर्दी की करतूतों से डरने वाले नहीं हैं।

अमेरिका पर 9/11 के हमलों के बाद से दुनिया में पाकिस्तान की छवि एक ऐसे देश के रूप में बनी है जहाँ धार्मिक उग्रवाद और रूढ़िवाद कायम है और जहाँ तालिबान तथा अन्य आतंकवादी संगठनों का पर्याप्त दबदबा है और ऐसे संगठन वहाँ आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं।

आला फैशन डिजाइनर अम्मार बिलाल कहते हैं कि जब कराची में पाकिस्तान का पहला फैशन वीक हुआ तब इसे लेकर काफी मायूसी थी और सवाल थे कि क्या तालिबान का खतरा बढ़ने के चलते यह हो भी पाएगा या नहीं। सुरक्षा कारणों के चलते पहले यह स्थगित हुआ लेकिन बाद में आयोजन किया गया। (भाषा)