बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: इस्लामाबाद , बुधवार, 13 मार्च 2013 (22:31 IST)

पाकिस्तान में 11 'बम हमलावर' बच्चे गिरफ्तार

पाकिस्तान में 11 ''बम हमलावर'' बच्चे गिरफ्तार -
FILE
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी पुलिस ने ऐसे 11 बच्चों को पकड़ने का दावा किया है जिनको क्वेटा में बम रखने जैसी ‘विध्वंसक गतिविधियों’ के लिए कथित तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था।

क्वेटा के पुलिस प्रमुख मीर जुबैर महमूद ने बताया कि बीती रात छापेमारी में इन बच्चों को पकड़ा गया, जबकि इन बच्चों को बहलाकर ऐसी गतिविधियों में शामिल कराने वाले सात व्यक्ति भाग निकलने में कामयाब रहे।

उन्होंने बच्चों को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया। इन बच्चों में कुछ 10 साल की उम्र के हैं। बलूच आतंकवादियों ने गरीब परिवारों के इन बच्चों को अपने जाल में फंसाया। महमूद ने कहा, 11 बच्चों को पकड़ा गया है जिनकी उम्र 10 से 17 साल के बीच है। इन लोगों ने विध्वंसक गतिविधियों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

उन्होंने कहा कि इन बच्चों से बाजार और कूड़ेदानों तथा सुरक्षाबलों की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले रास्तों पर बम रखवाया जाता था क्योंकि पुलिस इन पर शक नहीं करती। इनको दो से पांच हजार रुपए भी दिए जाते थे। (भाषा)