बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
  6. पाकिस्तान : फेसबुक से रोक हटाने के आदेश
Written By भाषा
Last Modified: लाहौर , सोमवार, 31 मई 2010 (18:28 IST)

पाकिस्तान : फेसबुक से रोक हटाने के आदेश

Ban from facebook lifted | पाकिस्तान : फेसबुक से रोक हटाने के आदेश
पाकिस्तान की एक अदालत ने लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर दो सप्ताह पूर्व लगाई गई रोक हटाने के आदेश दिए हैं।

फेसबुक में एक पृष्ठ पर पैगम्बर मोहम्मद का ईशनिंदापूर्ण रेखाचित्र डाले जाने के कारण, पाकिस्तान में इस वेबसाइट पर दो सप्ताह पहले रोक लगा दी गई थी।

लाहौर उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति इजाज चौधरी ने कहा ‘फेसबुक बहाल की जाए। हम सूचनाओं पर रोक नहीं लगाना चाहते।’ उन्होंने कार्रवाई 15 जून तक स्थगित कर दी और कहा कि अपने फैसले की समीक्षा वह 15 जून को करेंगे।

न्यायमूर्ति चौधरी ने कहा ‘मैं यह मामला बंद नहीं कर रहा हूँ।’ उन्होंने उप अटॉर्नी जनरल नवीद इनायत मलिक से 15 जून को अदालत को यह बताने के लिए कहा कि क्या फेसबुक सहित किसी भी वेबसाइट में कोई ईशनिंदायुक्त सामग्री है।

मलिक ने अदालत को बताया था कि पाकिस्तान सरकार ने फेसबुक में ईशनिंदायुक्त सामग्री डाले जाने पर अमेरिका के समक्ष विरोध दर्ज कराया है। वेबसाइट का मुख्यालय अमेरिका में ही है।(भाषा)