शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: इस्लामाबाद , शुक्रवार, 30 नवंबर 2012 (09:21 IST)

पाक में नहीं चलेंगे भारतीय मॉडलों वाले एड!

पाक में नहीं चलेंगे भारतीय मॉडलों वाले एड! -
FILE
पाकिस्तान की एक संसदीय समिति ने गुरुवार को भारतीय मॉडलों को लेकर बनाए गए विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए सलाह दी है कि टीवी पर दिखने वाली सभी महिला एंकरों के लिए दुपट्टे से सिर ढंकना अनिवार्य होना चाहिए।

सूचना मंत्री कमर जमां कैरा की उपस्थिति में हुई एक बैठक में नेशनल एसेंबली की सूचना एवं प्रसारण पर स्थायी समिति ने यह सलाह दी।

इस सलाह पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कैरा ने कहा कि यह मामला अदालत में है और बेहतर होगा कि हम न्यायिक निर्णय का इंतजार करें। वह समिति के इस बात से इत्तेफाक रखते हैं कि पाकिस्तान की संस्कृति बहुत उन्नत है और स्थानीय स्तर पर उसे बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

फिलहाल उच्चतम न्यायालय टीवी कार्यक्रमों और विज्ञापनों में अश्लीलता के मामले पर सुनवाई कर रहा है। मामले की सुनवाई के दौरान प्रधान न्यायाधीश ने स्वयं भी बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ वाली बाल निकालने की क्रीम के विज्ञापन पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि इसे परिवार के साथ नहीं देखा जा सकता। (भाषा)