गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: वॉशिंगटन (भाषा) , बुधवार, 28 अक्टूबर 2009 (15:44 IST)

पाक पर दबाव बना रहा है अमेरिका-हिलेरी

पाक पर दबाव बना रहा है अमेरिका-हिलेरी -
FILE
अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान पर दबाव बना रहा है कि वह मुंबई पर हमले की साजिश रचनेवालों को कानून के कटघरे में खड़ा करे और आईएसआई तथा आतंकवादी संगठनों के बीच सांठगांठ को खत्म करे।

पाकिस्तान के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना हुई हिलेरी ने कहा कि आईएसआई और कुछ आतंकवादी संगठनों के बीच संबंध अमेरिका के लिए चिंता का विषय रहे हैं, हालाँकि पिछले नौ माह के दौरान आईएसआई के साथ संबंधों में काफी सुधार हुआ है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम लगातार इसका आकलन करते रहे हैं क्योंकि यह हमारे लिए चिंता का विषय है। अमेरिका पाकिस्तान के समक्ष अनेक मुद्दे उठाएगा जिनमें मुंबई मामला अहम होगा।

उन्होंने कहा क‍ि हम स्पष्ट तौर पर मुंबई पर आतंकवादी कार्रवाई करनेवाले लोगों और इसकी साजिश रचने वालों पर मुकदमे के लिए दबाव डाल रहे हैं।