शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By वार्ता

नई ऊँचाई पर पहुँचेंगे भारत-रूस संबंध

नई ऊँचाई पर पहुँचेंगे भारत-रूस संबंध -
रूस के राष्ट्रपति दिमित्रि मेदवेदेव ने प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह को नए वर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए आतंकवाद और अन्य समस्याओं से निपटने में दोनों देशों के साझा प्रयासों तथा आपसी सहयोग को नए शिखर तक ले जाने की कामना की।

मेदवेदेव ने डॉ. सिंह को भेजे नए साल के बधाई संदेश में कहा कि दो परंपरागत मित्र देशों के रूप में रूस और भारत ने साल 2008 में विकास और आपसी सहयोग की दिशा में आगे बढ़ने के सराहनीय प्रयास किए।

उन्होंने हाल ही में नई दिल्ली में हुई भारत रूस शिखर बैठक का उल्लेख करते हुए कहा कि दोनों देश अंतरराष्ट्रीय मामलों में आपसी सहयोग को उच्चतम शिखर तक ले जाने की इच्छाशक्ति और सामर्थ्य रखते हैं।

मेदवेदेव ने आतंकवाद सहित अन्य चुनौतियों से निपटने में आपसी सहयोग बढ़ाने पर खासा ध्यान देने का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों देशों की ओर से इस दिशा में अभी काफी काम करना है।

उन्होंने रूस में वर्ष 2009 को भारतीय वर्ष के रूप में मनाए जाने का हवाला देते हुए अगले साल में दोनों देशों के द्विपक्षीय रिश्ते और अधिक सुदृढ़ होने की कामना की और इस प्रयास से एक-दूसरे की जनता को करीब आने का विश्वास जताया।