मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
  6. ''दलाई लामा को समाधान का हिस्सा बनाएँ''
Written By भाषा

'दलाई लामा को समाधान का हिस्सा बनाएँ'

Dalai Lama part of solution for China: Obama aide | ''दलाई लामा को समाधान का हिस्सा बनाएँ''
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के एशिया मामलों के प्रमुख सलाहकार ने कहा है कि तिब्बत मसले पर चीन को दलाई लामा को अलग-थलग करने के बदले उन्हें 'समाधान का हिस्सा' के तौर पर देखना चाहिए।

व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में एशियाई मामलों के वरिष्ठ निदेशक जेफ बडेर ने चीनी-अमेरिकी समूह 'कमिटी ऑफ 100' से कहा कि बीजिंग का दलाई लामा के प्रति नजरिये में बदलाव के लिए समूह को अपने प्रभाव का इस्तेमाल करना चाहिए।

बडेर ने गुरुवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि समूह चीनी अधिकारियों के साथ अपने संबंधों से चीन को यह समझाने की कोशिश करेगा कि दलाई लामा तिब्बत समस्या का हिस्सा नहीं बल्कि हल का हिस्सा हैं।

बीजिंग दलाई लामा को अलगाववादी नेता मानता है और ओबामा सहित विश्व नेताओं पर दबाव बढ़ा दिया है कि वे उनसे नही मिलें। शांति के लिए नोबल पुरस्कार से सम्मानित दलाई लामा अभी अमेरिका के दौरे पर हैं पर वॉशिंगटन जाने का उनका इरादा नहीं है।