शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: इस्लामाबाद (भाषा) , रविवार, 11 नवंबर 2007 (11:12 IST)

तानाशाही से आतंकवाद को बढ़ावा-बेनजीर

तानाशाही से आतंकवाद को बढ़ावा-बेनजीर -
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो ने कहा कि राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की तानाशाही से आतंकवाद को बढ़ावा मिल रहा है।

बेनजीर ने कहा कि पाकिस्तान में 1980 के दशक में तानाशाह के कारण अफगान मुजाहिदीन का जन्म हुआ, जो बाद में तालिबान और अल कायदा के रूप में तब्दील हो गया।

उन्होंने कहा कि यह कहना गलत है कि परमाणु हथियारों से लैस कट्टरपंथी पाकिस्तान के रास्ते में अकेले मुशर्रफ खड़े हैं।

देश में आपातकाल के बाद बेनजीर-मुशर्रफ के संबंधों में खटास आ गई है। यह दीगर बात है कि मुशर्रफ के साथ एक समझौते के बाद ही बेनजीर स्वेदश लौटी थी।

बेनजीर ने कहा कि पाकिस्तान में धार्मिक दलों को किसी भी चुनाव में कभी भी 11 फीसदी से अधिक मत नहीं मिला है और आज उन्हें इससे भी कम मत मिलेगाउन्होंने कहा मुशर्रफ तानाशाही रूख के कारण आतंकवाद को बढ़ावा मिल रहा है।