शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

टाइम्स स्क्वेयर: शहजाद अदालत में पेश

टाइम्स स्क्वेयर: शहजाद अदालत में पेश -
FILE
टाइम्स स्क्वेयर कार बम मामले के पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी संदिग्ध आतंकवादी फैसल शहजाद को दो सप्ताह पूर्व गिरफ्तार किए जाने के बाद पहली बार मैनहटन की अदालत में पेश किया गया।

कल अपनी पेशी के समय करीब 15 मिनट की अदालती कार्यवाही के दौरान शहजाद कुछ नहीं बोला। एक वित्तीय बयान की सत्यता की पुष्टि करने के बारे में पूछे जाने पर उसने केवल ‘हाँ’ कहा।

30 वर्षीय शहजाद अदालत द्वारा मुहैया कराई गई अपनी वकील जूलिया गेटो के साथ बचाव पक्ष की बेंच पर बैठा था।

एक मई को शाहजाद ने लोकप्रिय पर्यटक स्थल टाइम्स स्क्वेयर के भीड़भाड़ वाले इलाके में विस्फोटकों से भरी कार को उड़ाने का प्रयास किया था। उसे तीन मई को अमीरात एयरलाइंस की उड़ान से दुबई निकल भागने का प्रयास करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया था।

उसे जान एफ कैनेडी हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था और समझा जाता है कि वह पाकिस्तानी तालिबान के साथ मिलकर काम कर रहा था।

शहजाद कनेक्टीकट में वित्त विश्लेषक के रूप में काम करता था और अपनी पत्नी के साथ रहता था। लेकिन पिछले वर्ष के वित्तीय संकट के दौरान उसकी निजी और पेशेवर जिंदगी पटरी से उतरनी शुरू हो गई।

अपने दो ई-मेल में संदिग्ध आतंकवादी ने मुस्लिम जगत की स्थिति को लेकर हताशा जाहिर की थी।

शहजाद ने वर्ष 2006 में एक ई-मेल में लिखा था कि क्या तुम मुझे दबे कुचले लोगों को बचाने का रास्ता बता सकते हो। जब हमारे ऊपर राकेट दागे जाते हैं और मुस्लिम खून बहता है तो उसका जवाब कैसे दिया जाए। फिलिस्तीन, अफगान, इराक, चेचन्या और अन्य किसी भी जगह क्या हालात हैं।

शहजाद अब पूछताछ में प्रशासन के साथ सहयोग कर रहा है।

अमेरिकी अटार्नी प्रीति भरारा ने सुनवाई से पूर्व कहा, ‘शहजाद. ने काफी महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी दी है जिससे आगे की जाँच की जा रही है।’ न्यूयॉर्क डेली टाइम्स ने यह जानकारी दी है।

कल उसके खिलाफ कई आरोप लगाए गए थे जिनमें आतंकवाद का प्रयास, व्यापक नरसंहार के हथियारों के इस्तेमाल का प्रयास आदि शामिल थे। यदि वह दोषी सिद्ध हुआ तो उसे पूरी जिंदगी जेल में बितानी पड़ सकती है।

शहजाद को धन मुहैया कराने के आरोप में पिछले सप्ताह अमेरिका में तीन अन्य पाकिस्तानी लोगों को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन उन पर विफल आतंकी साजिश के संबंध में आपराधिक आरोप नहीं लगाए गए हैं। (भाषा)