शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By वार्ता

जाँच में अंतरराष्ट्रीय सहयोग हो-भुट्‍टो

जाँच में अंतरराष्ट्रीय सहयोग हो-भुट्‍टो -
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्‍टो ने सरकार से उनकी स्वदेश वापसी के समय किए गए विस्फोट की जाँच में अंतरराष्ट्रीय सहायता लेने की बात कही है।

विस्फोट में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए आयोजित धार्मिक प्रार्थना में शामिल होने आईं भुट्‍टो ने कहा कि सरकार को इस मामले की जाँच में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की मदद लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों को इस तरह के हमलों की जाँच और आतंकवाद विरोधी गतिविधियों को रोकने में विशेषज्ञता हासिल है।

गौरतलब है कि अभी तक इस हमले की किसी भी आतंकवादी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है, जबकि सरकार को अफगानिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय अल कायदा के आतंकवादियों का इसमें हाथ होने का संदेह है। इस आत्मघाती विस्फोट में 139 लोग मारे गए थे और 550 से अधिक लोग घायल हुए थे।

भुट्‍टो ने कहा कि अल कायदा और अन्य संगठनों के आतंकवादियों के समर्थक देश में लोकतंत्र के विकास के प्रबल विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के लोग आधुनिक समाज की नींव मजबूत नहीं होने देना चाहते हैं, इसीलिए इस तरह के हमले किए जाते हैं।