गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
  6. जरदारी अपराधी और धोखेबाज-मुशर्रफ
Written By भाषा
Last Modified: न्यूयॉर्क , सोमवार, 9 नवंबर 2009 (21:06 IST)

जरदारी अपराधी और धोखेबाज-मुशर्रफ

Pervez Musharraf | जरदारी अपराधी और धोखेबाज-मुशर्रफ
पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने वर्तमान पाक राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को ‘अपराधी’ और ‘धोखेबाज’ बताया जो अपने आपको बचाने के लिए कुछ भी करेंगे।

मुशर्रफ ने अमेरिका के जाने-माने पत्रकार सीमोर हेर्श के साथ साक्षात्कार में कहा कि वे अब भी पाक सेना प्रमुख जनरल अशफाक कयानी के सपंर्क में हैं और उन्हें नहीं लगता कि सेना विद्रोह करेगी।

उन्होंने कहा कि आसिफ अली जरदारी एक अपराधी और धोखेबाज हैं। वे अपने आपको बचाने के लिए कुछ भी करेंगे। वे देशभक्त नहीं हैं और उनके मन में पाकिस्तान के प्रति कोई प्यार नहीं है। वे तीसरी श्रेणी के हैं। मुशर्रफ ने हेर्श को बताया कि वे और जनरल कयानी टेलीफोन पर अब भी एक-दूसरे के संपर्क में रहते हैं।

एक पाकिस्तानी दैनिक ने मुशर्रफ के हवाले से कहा कि पाक सेना में कुछ लोग कट्टरपंथी विचारों के हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इन लोगों के संगठित होने और विद्रोह के लिए उठ खड़े होने की संभावना है। ऐसे लोगों को पसंद नहीं किया जाता और न ही ये लोकप्रिय हैं। (भाषा)